
पूर्णागिरि मार्ग पर गैडाखाली के नजदीक बहने वाले किरोड़ा नाले के उफान में आने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के प्रयास से सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाला के उफान में आने से एक जीप पानी के तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बच गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश से आज 18 सितंबर की शाम पूर्णागिरि मार्ग पर गैडाखाली के नजदीक बहने वाला किरोड़ा नाला उफान में आ गया। पानी के तेज बहाव की जानकारी नहीं होने से जीप चालक ने जीप को निकालने की कोशिश की। बीच नाले में जीप बेकाबू होकर बहने लगी। स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर जीप में बैठे यात्रियों को को उतार लिया। इस कवायद से बड़ा हादसा होने से टल गया। गैडाखाली की ग्राम प्रधान सरस्वती देवी के मुताबिक जीप में सवार लोग लोहाघाट से टनकपुर बसानीगोठ आए थे। लौटते वक्त पानी के तेज बहाव में जीप फंस गई। ग्रामीणों ने खतरे के बावजूद नाले में कूदकर यात्रियों को सुरक्षित बचाया।

