
स्वांला रामलीला कमेटी ने बैठक कर सर्वसम्मति से पारित किया प्रस्ताव, हुड़दंगियों और मंचन में व्यवधान करने वालों के खिलाफ 5100 रुपये का जुर्माना लगेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में नवरात्र से कई जगह रामलीला का मंचन होगा, इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। स्वांला में रामलीला के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आदर्श रामलीला कमेटी स्वांला की 17 सितंबर को अध्यक्ष जगदीश चंद्र और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हेमचंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। तय किया गया कि हुड़दंगियों और मंचन में किसी भी तरह से व्यवधान करने वालों के खिलाफ 5100 रुपये का जुर्माना लगेगा।
स्वांला की रामलीला प्रथम नवरात्र से शुरू होगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि लोगों से रामलीला में शराब पीकर नहीं आने की भी अपील की जाएगी। इसके बाद रामलीला के दौरान लगने वाली दुकानों की नीलामी की गई। जिसमें होटल दुकान और परचून की दुकान के लिए लीलानी में दिनेश चंद्र और डूंगर देव ने सबसे अधिक बोली लगाई। बैठक में दुर्गा दत्त भट्ट, कृष्णा नंद, जीतराम, सुनील भट्ट, बसंत बल्लभ, गोपाल दत्त भट्ट, धर्मानंद भट्ट, रमेश चंद्र भट्ट, चंद्रशेखर भट्ट आदि लोग मौजूद थे।

