BREAKING पूर्णागिरि मार्ग खुला…5 दिनों की मशक्कत के बाद मिली कामयाबी

ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी में 11-12 सितंबर को वॉश आउट हुआ था 50 मीटर से अधिक का हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरिधाम। पूर्णागिरि देवी धाम जाने वालों की राह खुल गई है। और वह इसलिए कि 12 सितंबर से बंद ठुलीगाड़-भैरवमंदिर सड़क की अड़चन दूर हो गई है। इस मार्ग पर हनुमानचट्टी के पास 11-12 सितंबर को 50 मीटर से अधिक हिस्सा जमींदोज हो गया था। जिसे लोक निर्माण विभाग ने रात-दिन काम कर आज 17 सितंबर को सुचारू किया।
मां पूर्णागिरि धाम (ठुलीगाड़-भैरवमंदिर सड़क) को जाने वाली रोड अंतत: आज 17 सितंबर को छठे दिन खुल गई है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि हनुमानचट्टी की अड़चन को दूर कर मार्ग को सुचारू किया गया है। इसी के साथ अब टनकपुर से भैरव मंदिर सड़क तक आवाजाही शुरू हो गई है। 11-12 सितंबर की रात भारी बारिश से पूर्णागिरि क्षेत्र में 17 जगह रास्ते टूट गए थे, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था हनुमानचट्टी क्षेत्र को। ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी में 50 मीटर से अधिक का हिस्सा पूरी तरह वॉश आउट हो गया था। लोनिवि की टीम एई लक्ष्मण सिंह सामंत के नेतृत्व में बीते कई दिनों से डटी थी और अंतत: आज उसे सड़क खोलने में सफलता मिली। 17 सितंबर अपरान्ह करीब एक बजे सड़क आवागमन के लिए सुचारू हो गई है।

error: Content is protected !!