बहुउद्देश्यीय शिविर और तहसील दिवस…कई समस्याओं का हुआ समाधान

चंपावत गोरलचौड़ मैदान में स्वास्थ्य शिविर व बहुउद्देशीय शिविर भी लगा, कई लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में गौरलचौड़ मैदान में हुए बहुउद्देश्यीय शिविर और तहसील दिवस में कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही तत्काल समाधान कराया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों से योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में कृषि विभाग से 10, उद्यान विभाग से 6, डेयरी विभाग से 3, पशुपालन विभाग से 5, सहकारिता विभाग से 4, उद्योग केंद्र से 9, समाज कल्याण विभाग से 7, ग्राम्य विकास विभाग से 16, राजस्व विभाग से 46 पात्र व्यक्तियों को आपदा राहत धनराशि वितरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग से 22 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। कुल 130 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया और 7 यूनिट रक्तदान मौके पर ही हुआ। विभिन्न विभागों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के तैयार हस्तशिल्प एवं घरेलू उत्पादों की बिक्री की गई। शिविर में उपस्थित नागरिकों ने बताया कि एक ही मंच पर विभागीय सेवाएं, योजनाओं का लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, आधार एवं यूसीसी पंजीकरण आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, जिला पंचायत सदस्य केसी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, मुकेश कलखुड़िया, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, हरगोविंद बोहरा, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम अनुराग आर्य, सीओ शिवराज सिंह राणा, वंदना वर्मा, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, सीएओ डी कुमार, सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, डीएचओ हरीश कोहली, बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

टनकपुर तहसील दिवस में 52 समस्याएं उठाईं
टनकपुर। मंगलवार को तहसील में एसडीम आकाश जोशी की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में 52 फरियादियों ने समस्याएं उठाई। जिसमें प्रमुख रुप से क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल निर्माण करने, लो वोल्टेज की समस्या, संपर्क मार्ग का निर्माण, बरसाती पानी की निकासी करने, बस्तियां में जल जीवन मिशन योजना से पानी की आपूर्ति न होने की समस्याएं उठी। एसडीएम ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर बिजली विभाग के एई मयंक भट्ट, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, एसडीओ जल संस्थान बहादुर सिंह कुंआर्बी समेत विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!