
टनकपुर के अंबेडकरनगर में मकान का छज्जा गिरने से कल हुई थी राधा पाल की मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के अंबेडकरनगर मोहल्ले की एक महिला राधा पाल का गमगीन माहौल में 16 सितंबर की अपरान्ह अंतिम संस्कार किया गया। महिला का कल सोमवार शाम को एकाएक गिरे छज्जे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद आज मंगलवार को शव परिजनों को सौंपा गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।
अंबेडकरनगर की राधा पाल (45) पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल कल सोमवार की शाम घर के पास के एक मकान के गिरे छज्जे की चपेट में आ गई थी। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतक के पति की चार साल पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पोस्टमार्टम करने के बाद आज 16 सितंबर को पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। अपरान्ह में गमगीन माहौल में राधा पाल का शारदा घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

