
चंपावत से रवाना हुए 150 से अधिक शिक्षक
तीन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है राजकीय शिक्षक संघ
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। कल 17 सितंबर को देहरादून में प्रदेशभर के शिक्षकों का हुजूम होगा। विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने सहित तीन मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ देहरादून में सचिवालय और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगा। इसके लिए मंगलवार को चंपावत जिले से भी बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अलग-अलग जत्थों में देहरादून कूच किया है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी का कहना है कि चंपावत जिले से 150 से अधिक शिक्षक घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दून रवाना हुए हैं।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पदोन्नति सहित तमाम वाजिब मांगों की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है। पिछले साल से विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के तुगलकी फरमान से शिक्षकों की पदोन्नति की संभावनाओं पर ब्रेक लगाया जा रहा है। इसके विरोध में शिक्षक लामबंद हो आंदोलन कर रहे हैं। संघ के जिला महामंत्री प्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री गिरीश जोशी, प्रवक्ता कुंवर प्रथोली, चंपावत ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, मंत्री भूपेश जोशी, लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष दीपक अधिकारी, मंत्री गोविंद मेहता, बराकोट ब्लॉक के मंत्री नवीन बिष्ट, संजीव कुमार पंत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक विरोध जताने के लिए देहरादून रवाना हुए हैं। वहीं शिक्षकों के कल प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम का आज ज्यादातर स्कूलों में पढ़ाई पर असर पड़ा है।
ये हैं तीन प्रमुख मांगें:
शिक्षकों की पदोन्नति (एलटी से प्रवक्ता, एलटी प्रवक्ता से प्रधानाध्याक, प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति), विभागीय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की नियमावली को निरस्त करने और स्थानांतरण की प्रक्रिया को लागू करवाना।
आंदोलन का ये रहा क्रम:
1 जून से शुरू असहयोग आंदोलन त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दौरान स्थगित हुआ। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 18 अगस्त से चॉकडाउन हड़ताल के साथ आंदोलन का दूसरा चरण शुरू किया गया। और उसके बाद प्रदेश के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन, प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यों के अतिरिक्त प्रभार को छोडऩा, 1 सितंबर से देहरादून निदेशालय में जिलेवार धरना, शिक्षक दिवस को मौन प्रदर्शन और 14 सितंबर को तर्पण कार्यक्रम किया। वहीं कल 17 सितंबर को देहरादून में सचिवालय का घेराव और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम किया जाएगा।

