नाराज खिलाड़ी माने…गोरलचौड़ मैदान में लगेगा बहुउद्देश्यीय शिविर

खेल मैदान में शिविर नहीं लगाने की मांग को लेकर किया था प्रदर्शन
16 सितंबर से दो दिन तक चंपावत में आयोजित होगा बहुउद्देश्यीय शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। कल 16 सितंबर से दो दिन तक आयोजित होने वाला बहुउद्देश्यीय शिविर चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में ही लगेगा। आयोजन स्थल के खेल मैदान में होने को लेकर कल 14 सितंबर की शाम से खिलाड़ी और खेलों से जुड़े कई युवा विरोध कर रहे थे। अलबत्ता प्रशासन के समझाने-बुझाने से युवाओं ने विरोध वापस ले लिया। वहीं प्रशासन ने भी स्पोर्टस क्लब वेलफैयर सोसायटी को लिखित रूप में ये आश्वासन दिया कि भविष्य में गोरलचौड़ मैदान में खेलों के अलावा अन्य गतिविधियां नहीं होंगी।
विकास चौधरी, नितिन तड़ागी, रोहित बिष्ट, आयुष गोस्वामी, शुभम गहतोड़ी, करन पटवा, हर्षित महर, लक्की गोस्वामी, रितेश महर, विजय रावत, पंकज बोहरा, बलवंत रावत, नवल किशोर, ऋषभ गोस्वामी, गौरव पांडये, हर्षित थ्वाल, कमल सिंह बोहरा, नरेश भंडारी सहित विभिन्न खेलों से जुड़े युवा और खिलाडिय़ों का कहना था कि चंपावत में गोरलचौड़ मैदान ही खेलों के आयोजन का अकेला स्थल है, लेकिन फिर भी यहां खेलों से इतर तमाम अन्य आयोजन होते हैं। इससे खेल मैदान की दुर्दशा होती है। इसे लेकन युवा कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी से मिले भी थे। इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन (16 सितंबर) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन (17 सितंबर) पर गोरलचौड़ मैदान में आयोजित होने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर का युवा विरोध कर रहे थे। कल शाम और आज सोमवार को भी इन युवाओं ने विरोध में प्रदर्शन किया। बहरहाल अब प्रशासन के समझाने बुझाने से मामला सुलझ गया है। एसडीएम अनुराग आर्य ने लिखित में स्पोर्टस क्लब वेलफेयर सोसायटी को आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!