हनुमानचट्टी से पहाड़ी को काट वैकल्पिक मार्ग की कवायद

11-12 सितंबर को Wash Out हुए 50 मीटर से अधिक हिस्से को रिस्टोर करने के लिए हो रहा काम
पूर्णागिरि रोड के अलावा बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था और मोबाइल सेवा पर भी असर
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम के लिए भैरव मंदिर सड़क तक वाहनों का आवागमन चौथे दिन आज 15 सितंबर को भी बाधित है। 11-12 सितंबर की रात की भारी बारिश से ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी पर 50 मीटर से अधिक का हिस्सा वॉश आउट हो गया था। इसके अलावा 17 अन्य जगहों पर भी रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। हनुमानचट्टी वाले हिस्से को छोड़ अधिकांश जगहों के अवरोध को हटा दिया गया था।
लोक निर्माण विभाग ठुलीगाड़- भैरवमंदिर सड़क पर हनुमानचट्टी के करीब 50 मीटर Wash Out हिस्से पर पहाड़ी की ओर से कटिंग कर वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटा है। अलबत्ता स्थान संकरा होने से काम में जबर्दस्त चुनौती भी आ रही है। इन सबके बीच सड़क को सुचारू करने के लिए लोनिवि युद्धस्तर से जुटा है। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि हनुमानचट्टी की वॉश आउट रोड को आज 15 सितंबर की शाम तक सुचारू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। तीन मशीनें लगाई गई हैं।
12 सितंबर के तड़के से मार्ग बाधित होने से पूर्णागिरि धाम की आवाजाही लगातार चौथे दिन बंद है। सड़क बंद होने से श्रद्धालु देवी दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ना केवल रोड, बल्कि 11 सितंबर की रात से बिजली आपूर्ति, मोबाइल सेवा और पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गई है।

चंपावत जिले में बारिश का आंकड़ा सुबह 8 बजे तक (मिलीमीटर में):
चंपावत:00
लोहाघाट:4
पाटी:3
टनकपुर:37
बनबसा:24

error: Content is protected !!