
देवीधुरा के आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्र PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की मांगों को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की कई मांगों को लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में छात्रों का आंदोलन रविवार के अवकाश के बावजूद जारी रहा। छात्र PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषय को खोलने की मांग कर रहे हैं।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में छात्रों ने कहा कि 2022 में हुई मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद आज तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होना सरकारी अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। छात्रों ने समाधान नहीं होने पर आंदोलन के स्वरूप को बदलने की चेतावनी दी। आंदोलन स्थल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान संजय लमगड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और राकेश बिष्ट आदि ने छात्रों के संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।

