
लोहाघाट के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर आरक्षण सीमा 50 प्रतिशत से अधिक नहीं करने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इसे लेकर आज 14 सितंबर को युवाओं ने लोहाघाट के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। बेरोजगारों ने पुलिस भर्ती, समूह-ग और अन्य भर्तियों में आरक्षण को किसी भी हाल में 50 प्रतिशत से अधिक नहीं करने की मांग भी की।
मोहित सिंह और धीरज सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले युवाओं ने कहा कि पुलिस और वन रक्षक भर्ती नियमावली में हालिया बदलाव को कम से कम एक वर्ष पूर्व लागू किया जाना चाहिए था। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी की गई, तो 22 सितंबर को चंपावत में आंदोलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल की देखरेख में देहरादून में भी आंदोलन की तैयारी होने की बात कही गई। प्रदर्शन करने वालों में मनीष, रोहित, कुलदीप, सूरज सिंह, कमल सिंह, संजय सिंह, नमन, सचिन आदि शामिल थे।

