पूर्णागिरि दर्शन पर Break…हनुमानचट्टी पर Wash Out सड़क बनी चुनौती

ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर कदम-कदम पर भारी नुकसान
रास्ता खोलने में जुटी लोनिवि की टीम
देवभूमि टुडे
चंपावत/ पूर्णागिरि धाम। कल शुक्रवार के उलट आज 13 सितंबर को मौसम साफ है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित तमाम सड़कें खुली है। अलबत्ता मां पूर्णागिरि धाम जाने वाली सड़क में अड़चनें बाकी हैं।ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क जगह-जगह बाधित है। हनुमानचट्टी के पास सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा Wash Out हो गया है। ग्राम प्रधान पंकज तिवारी का कहना है कि हनुमान चट्टी से आगे फिलहाल पैदल आवाजाही भी मुमकिन नहीं है। मदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि रास्ते बंद होने से पूर्णागिरि देवी दर्शन पर लगातार दूसरे दिन ब्रेक लगा है। वहीं बूम से पूर्णागिरि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कल 12 सितंबर से ठप है।
लोक निर्माण विभाग के टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ठुलीगाड़- भैरव मंदिर सड़क को खुलवाने के लिए सुबह से मौके पर डटे हैं। ठुलीगढ़-भैरव मंदिर सड़क के बीच जगह-जगह रास्तों बुरी तरह टूटा है। लेकिन सबसे बुरा दाल हनुमानचट्टी क्षेत्र में है, जहां करीब 50 मीटर का हिस्सा साफ हो चुका है। AE सामंत ने बताया कि ठुलीगाड़ से आगे रास्ता साफ करने के हनुमानचट्टी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। रॉक कटिंग और बैक कटिंग के जरिए सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
चंपावत जिले में बारिश का आंकड़ा सुबह 8 बजे तक (मिलीमीटर में):
चंपावत:14
लोहाघाट:6
पाटी:8
टनकपुर:00
बनबसा:22

error: Content is protected !!