कॉलेज में तालाबंदी…पढ़ाई और अन्य काम बंद

देवीधुरा के आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्र PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की मांगों को 27 अगस्त से कर रहे हैं आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में 27 अगस्त से शुरू छात्रों का आंदोलन अब तालाबंदी तक पहुंच गया है। PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की मांग कर रहे छात्रों ने आज 12 सितंबर को पूर्ण तालाबंदी करते हुए महाविद्यालय को पूर्ण रूप से बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह से ही छात्रों ने मुख्य प्रशासनिक भवन और तमाम कक्षाओं पर ताले जड़ दिए। इस वजह से पढ़ाई के अलावा कॉलेज का तमाम अन्य कार्य भी ठप रहा। तालाबंदी की सूचना पर पाटी की SDM नीतू डांगर के निर्देश पर राजस्व उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद धरना स्थल पर पहुंचे और छात्र नेताओं से वार्ता कर आंदोलन की स्थिति की जानकारी ली। देवीधुरा व्यापार संघ ने छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए बाजार बंद किया। आंदोलन को क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है।
इससे पूर्व दो दिन तक छात्रों ने आंशिक तालाबंदी की और 9 सितंबर को अपने खून से मांगों से संबंधित खत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को भेज चुके हैं। देवीधुरा महाविद्यालय में PG की कक्षाएं शुरू करने तथा स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषय को खोलने की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं 27 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि मांगों पर ठोस कारवाई के बाद ही आंदोलन वापस लिया जाएगा।

error: Content is protected !!