
बस्टियागूंठ, स्वांला और टिपनटॉप में मलबा आने से 12 सितंबर की सुबह से बंद था टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए मलबे को हटा लिया गया है। इस मार्ग पर बस्टियागूंठ, स्वांला और टिपनटॉप में मलबा आया था। मलबा हटा लिए जाने के साथ इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया है।
11 सितंबर की रात को हुई तेज बारिश के बाद आज 12 सितंबर की सुबह से एनएच अपरान्ह 3 बजे तक बंद रहा। तीन जगहों पर मलबा आया था। स्वांला और बस्टियागूंठ से मलबे को करीब सवा बजे तक हटा लिया गया था। और करीब ढाई बजे तक बस्टियागूंठ की बाधा को भी दूर कर लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघााट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया कि तीनों जगहों से मलबा हटा लिया गया है और 3 बजे से एनएच पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

