
डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच ने संस्कृत गीता श्लोक की विजेता संस्कृति और रघुवंश महाकाव्य श्लोक के विजेता प्रवक्ता सामश्रवा आर्य को किया सम्मानित
देहरादून में हुए सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया सम्मानित
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच ने छठीं अखिल भारतीय संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता पिता-पुत्री को सम्मानित किया। संस्कृत गीता श्लोक की विजेता चंपावत के उदयन इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा छह की छात्रा संस्कृति और रघुवंश महाकाव्य श्लोक में प्रथम रहे संस्कृति के पिता सिप्टी GIC के प्रवक्ता व नशा हटाओ जीवन बचाओ के संयोजक सामश्रवा आर्य को देहरादून के प्रेक्षागृह संस्कृति भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया। सम्मान में प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न के अलावा साहित्य भी भेंट किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने कहा कि संस्कृत हमारी धरोहर है। इससे मानव के व्यक्तित्व का निर्माण किया है। कार्यक्रम के संरक्षक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी ललितानंद गिरि महाराज और संयोजक कैलाशपति मैठाणी, संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार, समाज सेविका सुमित्रा धूलिया, हरिप्रिया तुरखिया आदि ने पिता-पुत्री की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। शिक्षक आर्य की इस उपलब्धि पर चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम खर्कवाल, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य, उपनिदेशक पद्माकर मिश्र, डॉ. सुशील त्यागी, डॉ. विजय त्यागी, प्रो. विनय विद्यालंकार, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. कीर्तिवल्लभ शक्टा डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ.बी.सी.जोशी, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी, डॉ. एमपी जोशी, उमापति जोशी, प्रधानाचार्य अशोक शर्मा, माहेश्वरी पांडेय, प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य, जनकवि प्रकाश जोशी शूल सहित तमाम संस्कृत प्रेमियों ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




