
लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग की नालियां अवरूद्ध होने पर जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने जताई नाराजगी, जल्द नालियों को ठीक करने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट के गल्लागांव ग्राम पंचायत में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन से लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग की नालियां अवरूद्ध हो गई है। इस कारण रूके पानी से ना केवल निकासी में दुश्वारी आ रही है, बल्कि भूस्खलन का भी अंदेशा हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गल्लागांव क्षेत्र पहले से ही भूस्खलन की जद में है और अब नालियों में रूक रहे पानी से इस खतरे में इजाफा हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी योगी ने नालियों के समय से ठीक होने पर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने पक्की नालियां बनाने के साथ नालियों से सुचारू निकासी की संबंधित विभाग से मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता होशियार सिंह, दिलीप सिंह, उदय सिंह, मनोज सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रकाश सिंह आदि ने विरोध जताया है। कार्यदाई एजेंसी ने बारिश की वजह से बंद लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग की नालियों को जल्द खुलवा निकास व्यवस्था सुचारू करने का भरोसा दिलाया है।


