
NH के वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयुक्त सिप्टी-छतकोट-अमोड़ी में हुआ हादसा, कुछ यात्रियों को मामूली चोट
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वांला में बंद होने से वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयुक्त सिप्टी-छतकोट-अमोड़ी मोटर मार्ग पर 7 सितंबर को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टनकपुर की ओर जा रही यह कार एकाएक पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अलबत्ता कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई।
दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर सड़क कच्ची थी। बताया जा रहा है कि कार के पलटने की वजह ब्रेक का फेल होना है। बाद में लोगों ने कार को सीधा किया और जख्मी यात्रियों की मदद की।

