
29 अगस्त से बंद है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग
कारोबारियों से लेकर आम लोगों तक पड़ रही है मार
देवभूमि टुडे
चंपावत। 29 अगस्त से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। 8 दिन बाद भी लाइफ लाइन के नहीं खुलने से नाराज व्यापारियों ने आज 5 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड का पुतल दहन किया। जल्द सड़क नहीं खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
स्वांला और बस्टियागूंठ में मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। व्यापारियों का कहना है कि इससे चंपावत क्षेत्र की तमाम कारोबारी गतिविधियां ठप है। रसोई गैस सिलिंडर की कमी से लेकर कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। दुकानदार, टैक्सी चालक से लेकर आम लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। यात्रियों को परेशानी के बीच अधिक किराया देकर दूसरे वैकल्पिक मार्गों से आना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि जल्द यह बारहमासी सड़क नहीं खोला गया, तो आंदोलन किया जाएगा। पुतल दहन करने वालों में व्यापार मंडल चंपावत के अध्यक्ष विकास साह, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, भगवत सरण राय, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मयूख चौधरी, दिनेश जोशी, शंकर बिनवाल, कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, आनंद अधिकारी आदि शामिल थे।

