
निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी रोड बंद
चूका, खिरद्वारी, सीम, खेत सहित कई गांवों के लोगों को दुश्वारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। निर्माणाधीन टीजे (टनकपुर-जौलजीबी) सड़क चट्टान आने से दो दिन से बंद है। इस मार्ग के बंद होने से नेपाल सीमा से लगे कई गांवों के लोगों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। अलबत्ता विभाग द्वारा चट्टान को हटा सड़क को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
1 सितंबर की रात निर्माणाधीन टीजे सड़क पर लादीगाड़ से श्रीकुंड के बीच चट्टान गिर गई। इससे ठुलीगाड़ से आगे की सड़क बंद हो गई है। इस वजह से नेपाल सीमा से लगे कलढुंगा, चूका, खिरद्वारी, सीम, खेत सहित कई गांवों के लोगों को दुश्वारी हो रही है। उनका टनकपुर से सड़क संपर्क कट गया है। वहीं परियोजना क्रियांवयन इकाई ने सड़क को खोलने के लिए मशीन लगाई है। पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल का कहना है कि टीजे रोड पर किलोमीटर 13 से किलोमीटर 16 के बीच कई जगह भारी मात्रा में चट्टान गिरी है। इसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि कल 4 सितंबर तक यह सड़क खुल जाएगी।



