
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त से स्वांला में बंद, टिपनटॉप और संतोला में भी हैं अवरोध, लगातार बारिश से हो रही अड़चन
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार पांचवे दिन 2 सितंबर को भी बंद है। चंपावत से करीब 22 किलोमीटर दूर स्वांला में 29 अगस्त से मलबा है। कल 1 सितंबर से टिपनटॉप और आज 2 सितंबर को लोहाघाट-बाराकोट के बीच संतोला में अवरोध है। DM मनीष कुमार और SP अजय गणपति मौके पर लगातार काम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
29 अगस्त की सुबह से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त की शाम 4.20 बजे सिर्फ 25 मिनट के लिए खुली। तबसे अब तक NH के टनकपुर-चंपावत के बीच वाहनों का आवागमन बंद है। NH ख के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी के नेतृत्व में NH खंड की टीम लगातार मलबे को हटाने में जुटी है, लेकिन बारिश और लगातार गिर रहे पत्थर व मलबे से व्यवधान बना हुआ है।
PMGSY चंपावत डिवीजन के EE टीएन बिष्ट, लोनिवि चंपावत डिवीजन के EE मोहन चंद्र पलड़िया और लोहाघाट डिवीजन के EE हितेश कांडपाल बंद मार्गों को खुलवाने में जुटे रहे। अलबत्ता लगातार बारिश की वजह से कई स्थानों पर सड़क खोलने के काम में व्यवधान भी आ रहा।
NH के अलावा बंद हैं ये 7 रोड:
गल्लागांव- देवलमाफी, बांकू- सुल्ता, खटोली मल्ली-वैला, अमोड़ी- छतकोट, सिप्टी-न्याड़ी, सिमिया उरी-आमनी और सिप्टी-सिमाड़ मोटर मार्ग।
चंपावत जिले की बारिश का बीते 24 घंटे का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत: 64, लोहाघाट: 27, पाटी: 12, टनकपुर: 44.40 और बनबसा:64
आम नागरिकों से पुलिस व प्रशासन की अपील:
लगातार हो रही बारिश के कारण विभिन्न मोटर मार्गों पर भूस्खलन एवं बोल्डरों के गिरने से आवागमन बाधित हो रहा है। साथ ही नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि से स्थिति और अधिक जोखिमपूर्ण बनी हुई है। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।मौसम सामान्य होने एवं मार्गों के पूर्णतः सुचारू होने तक अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें। अपरिहार्य परिस्थितियों में यात्रा करने से पूर्व संबंधित मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं।
आपातकालीन परिस्थिति होने पर निम्न दूरभाष नंबरों पर तुरंत संपर्क करने को कहा है।
📞 जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, चंपावत
05965-230819, 05965-230703, 1077 (टोल फ्री) 7895318895, 9917384226
📞 पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965230276
📞 तहसील कंट्रोल रूम:
चंपावत : 7456015714, लोहाघाट : 9520119445,
बाराकोट : 7247892437, पाटी : 7351303430, 9458148878, पूर्णागिरि (टनकपुर) : 7456015119




