नंदा-सुनंदा महोत्सव…कदली वृक्ष न्यौते के साथ निकली शोभ यात्रा

चंपावत के बालेश्वर मंदिर में देव डांगरों ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद
कला, निबंध, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के पुरातन बालेश्वर मंदिर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के दौरान 31 अगस्त की सुबह कदली वृक्ष आगमन के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। देवडांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। कदली वृक्ष से मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।
नंदाष्टमी-राधाष्टमी पर्व पर पूरे दिन वैदिक अनुष्ठान हुए। देवडांगर गौरव वर्मा की अगुवाई में प्रकाश पटवा, गीता गिरि, रवि पटवा, कमल जीना, गीता तड़ागी, मोहिनी साह आदि देव डांगरों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। पुरोहित पंडित दीपक कुलेठा, पंडित गिरीश कलौनी और पंडित विनोद पांडेय ने मंत्रोच्चारण किया। महंत पवन गिरि, आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय वर्मा, सुधीर साह, नारायण गड़कोटी, निर्मल पुनेठा, गिरीश पांडेय, नवीन जोशी, प्रकाश पांडेय, रितेश राय आदि ने गणेश पूजन, वास्तु, नवगृह पूजन, मां नंदा-सुनंदा प्राण प्रतिष्ठा के साथ विभिन्न अनुष्ठान में हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के विकास साह, अशोक वर्मा, नरेश जोशी, सुनील गड़कोटी, मुक्तेश वर्मा, गौरव पांडेय, रोहित तड़ागी, कमल पटवा, नरेंद्र घटवाल, हरीश तड़ागी, सनी पटवा, हेमंत वर्मा, तुषार वर्मा, रोहित खर्कवाल, अभिषेक पांडेय, प्रखर वर्मा, पार्थ गड़कोटी, अमन वर्मा, रोहित जोशी आदि जुटे हैं।
नंदा-सुनंदा महोत्सव के दौरान जूनियर, सीनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान, कला, निबंध प्रतियोगिता हुई। इन वर्गों के साथ ओपन वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के परिणाम कल सोमवार को घोषित होंगे। संजय पांडेय, अमित गड़कोटी, राकेश शमाज़्, प्रदीप बोहरा, नमिता मुरारी, अपर्णा पनेरू निर्णायक रहे।

error: Content is protected !!