
टनकपुर के होटल में रूका था बरेली में तैनात ITBP कांस्टेबल विनोद कुमार
पिथौरागढ़ के बिसाड़ गांव निवासी ITBP कर्मी अपनी पत्नी और बच्चों के पास चंपावत जा रहा था
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। बरेली में तैनात ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के एक कांस्टेबल टनकपुर के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे से लटका मिला। मूल रूप से पिथौरागढ़ के बिसाड़ गांव निवासी ITBP कर्मी अवकाश पर अपनी पत्नी और बच्चों के पास चंपावत जा रहा था। वाकये की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।
पुलिस के मुताबिक 28 व 29 अगस्त की रात शहर के एक होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति फंदे से लटका मिला है। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर चादर से पंखे से लटके ITBP की 3 बटालियन C कंपनी के कांस्टेबल विनोद कुमार (36) पुत्र दिवानी राम निवासी बिसाड़, पिथौरागढ़ को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चंपावत में मृतक की पत्नी गुंजन को सूचना दी।
सूचना पर बरेली से पहुंचे कंपनी कमांडर धनंजय झा के मुताबिक विनोद कुमार सप्ताह भर के अवकाश पर कल बृहस्पतिवार को ही बरेली से घर के लिए निकला था। वह शाम को टनकपुर पहुंचा था और एक रिश्तेदार के साथ सुबह चंपावत अपनी पत्नी और बच्चों के पास जाने वाला था। देर रात करीब दो बजे उसके पंखे से लटके होने की सूचना मिली। पत्नी गुंजन चंपावत में किराये के मकान में दो बच्चों के साथ रहती है। जबकि मृतक की मां मुन्नी देवी, पिता दीवानी राम और भाई पिथौरागढ़ के बिसाड़ रहते हैं। कंपनी कमांडर के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के खुलने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को ITBP के वाहन से पैतृक घर ले जाया जाएगा।

