
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा पूर्णागिरि को जाने वाला मार्ग भी अवरूद्ध
देवभूमि टुडे
चंपावत। लगातार बारिश के बीच चंपावत जिले में 3 सड़कों की आवाजाही प्रभावित हुई है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त की सुबह से बंद है। मलबा आने से यह सड़क टनकपुर से चंपावत के बीच टिपनटाॅप और स्वांला में बंद है। इसके अलावा पूर्णागिरि को जाने वाला मार्ग भी बंद है। साथ ही एक ग्रामीण सड़क बलूटा-पासम भी बंद है। भारी बारिश के मद्देनजर 29 अगस्त को चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
चंपावत जिले की बारिश का बीते 24 घंटे का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत: 39, लोहाघाट: 21 पाटी: 7 टनकपुर: 84.60 और बनबसा:74




