
मांगों के निस्तारण के लिए 18 अगस्त से आंदोलन कर रहा राजकीय शिक्षक संघ
देवभूमि टुडे
चंपावत। पदोन्नति सहित कई मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ आज 27 अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर होने वाले इस प्रदर्शन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिक्षक कई मांगों को लेकर 18 अगस्त से चॉकडाउन और कार्य बहिष्कार पर हैं।
शिक्षक संघ का कहना है कि लंबित मांगों को लेकर वह कई बार आंदोलन कर चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग और सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। पदोन्नति और तबादलों को लेकर विभाग चुप्पी साधे है। राजकीय शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आज 27 अगस्त को अन्य जिलों की तरह ही चंपावत जिला मुख्यालय में भी धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षक जल्द पदोन्नति सूची जारी कर प्रधानाचार्य के पदों पर विभागीय सीधी भर्ती को रद्द करने सहित कई मांगों को लंबे समय से उठा रहे हैं।
जिला मुख्यालय में आज के धरना प्रदर्शन के बाद 28 व 29 अगस्त को पहले की तरह कार्य बहिष्कार व चॉकडाउन होगा। प्रभारी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों द्वारा 30 अगस्त से पूर्व अतिरिक्त प्रभार को नहीं छोड़ने पर उन्हें संगठन से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई। 1 सितंबर से निदेशालय में जिलेवार धरना प्रदर्शन शुरू होगा। चंपावत जिले के पदाधिकारी 2 सितंबर को धरना देंगे।


