बस 2 KM चली फिर बंद हो गई बस

लोहाघाट से पोंटासाहिब जा रही रोडवेज बस बीच रास्ते में खराब हुई
30 यात्री दूसरी बस से भेजे गए
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले में भले ही 234 करोड़ रुपये से ISBT बन रहा हो, लेकिन बसों की कमी यात्रियों की फजीहत कर रही है। रोडवेज की जर्जर बस के ब्रेक डाउन होने का ताजा वाकया एक दिन पहले का है। जिसमें बस महज दो किलोमीटर चलने के बाद खराब हो गई। इससे मुसाफिरों को आधा घंटे से अधिक समय तक फजीहत झेलनी पड़ी।
सोमवार को लोहाघाट बस स्टेशन से पोंटासाहिब (हिमाचल प्रदेश) के लिए रवाना हुई बस संख्या यूके 07 पीए 4219 लोहाघाट से मात्र दो किलोमीटर चलने के बाद देवराड़ीबैंड के पास तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में दगा दे गई। बस में सवार 30 यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज पुरानी और मानक पूरी कर चुकी बसों का संचालन कर रहा है, जो बार-बार खराब होकर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
उन्होंने सरकार से लोहाघाट डिपो के लिए मानकों के अनुरूप नई बसें उपलब्ध कराने की मांग की है। लोहाघाट डिपो के AGM धीरज वर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बस देवराड़ीबैंड में रूक गई। दूसरी बस भेजकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। लोहाघाट डिपो से रोजाना दिल्ली, देहरादून, बरेली, हल्द्वानी आदि रूटों पर 15 बसें चलती हैं। डिपो के पास वर्तमान में 33 बसें हैं, जिनमें से अधिकांश पुरानी हैं।

error: Content is protected !!