चंपावत में धरने में शिक्षक

आकस्मिक अवकाश लेकर राजकीय शिक्षकों ने BEO कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
27 अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन और अधिकारियों का घेराव किया जाएगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चॉकडाउन और कार्य बहिष्कार के बीच राजकीय शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने चंपावत में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि लंबित मांगों को लेकर शिक्षक लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग और सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। चॉकडाउन और कार्यबहिष्कार के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रूख नहीं अपनाया जा रहा है। शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।
25 अगस्त को ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी की अध्यक्षता और मंत्री भूपेश जोशी के संचालन में चंपावत विकासखंड के शिक्षकों विरोध में नारेबाजी की। कहा कि पदोन्नति और तबादलों के संबंध में भी विभाग चुप्पी साधे है। कहा कि 27 अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन और अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। कहा कि मांगों के निस्तारण के लिए 18 अगस्त से चॉकडाउन और कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। शिक्षकों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। शिक्षकों ने जल्द पदोन्नति सूची जारी कर प्रधानाचार्य के पदों पर विभागीय सीधी भर्ती को रद्द करने की मांग दोहराई।
ब्लॉक अध्यक्ष गहतोड़ी ने कहा कि शिक्षा विभाग में पूर्व में सभी पद पदोन्नति के भरे गए थे। विभाग में शिक्षक पदोन्नति से अधिकारी बनते रहे हैं, लेकिन वेतनमान में अकादमिक और प्रशासनिक दो अलग-अलंग संवर्ग कर दिए गए हैं। प्रदर्शन में चंदन सिंह अधिकारी, अनिल कुमार, चंद्रप्रकाश, मदन राम, अमित कुमार, बिना जोशी, विद्यासागर, पुष्पा, दीपक चौड़ाकोटी, इंदुवर जोशी, प्रकाश नाथ, सुनील पांडे, नीतू, भुवनेश्वरी नेगी, भुवन शंकर पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इधर सोमवार को सभी राजकीय शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर रहे। शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के चलते विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई है। अतिथि शिक्षक केवल अपने विषयों को ही पढ़ा रहे हैं, जिससे स्थिति काफी गंभीर हो रही है।

error: Content is protected !!