जौल गांव में हो रहा अतिक्रमण…दिया ज्ञापन

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सूखीढांग के जौल क्षेत्र में एक व्यक्ति पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है। इस कब्जे को रूकवाने और जरूरी करवाई करने की मांग की गई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक बाहरी व्यक्ति द्वारा ग्राम जौल श्यामलाताल के अंतर्गत पंचायत भवन के पास तीन नाली भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस जमीन को तारबाड़ कर घेरा गया है। आरोप लगाया है कि वर्ष 2007 में भी इस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जिस पर राजस्व विभाग द्वारा चालान किया गया था। आरोप है कि उस व्यक्ति द्वारा गांव के भीतर जमीन खरीद कर सरकारी भूमि में घेरकर बाहरी लोगों को बेचा जा रहा है। उक्त व्यक्ति दिल्ली, पूरनपुर, लखनऊ आदि बाहरी लोगों को बसाने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों ने सरकारी जमीन व नक्शे के रास्ते को खाली कराने के साथ आरोपी के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है। 23 अगस्त को दिए गए ज्ञापन में नरेंद्र जोशी, नीलावती देवी, लीलाधर जोशी, रामदत्त तिवारी, सतीश तिवारी, देवेंद्र बोहरा, राजेंद्र भंडारी, कृष्णानंद तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!