
अधिकारियों की बैठक के बाद UPCL के प्रबंध निदेशक अनिल यादव ने देवीधुरा मां बाराही मंदिर में पूजा-अर्चना की
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। UPCL (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के प्रप्रबंध निदेशक अनिल यादव ने कहा कि बिजली व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। विभागीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने लाइन लॉस में और कमी लाने के साथ ही आपदा में क्षतिग्रस्त बिजली पोल और तारों को जल्द से जल्द ठीक करा कम से कम समय में चालू करने के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। MD ने अमोड़ी के बिजली सब स्टेशन के काम को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा। उन्होंने देवीधुरा बिजली घर का निरीक्षण भी किया।
बाद में MD अनिल यादव ने देवीधुरा के मां वाराही धाम में पूजा-अर्चना की। पीठाचार्य पंडित कीर्ति बल्लभ जोशी ने प्रबंध निदेशक का स्वागत करने के साथ मंदिर की ऐतिहासिकता और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। साथ ही बिजली व्यवस्था में सुधार करने की भी मांग की गई।
इससे पूर्व चंपावत पहुंचने पर अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया और अन्य अधिकारियों ने MD अनिल यादव का स्वागत किया। दौरे में उनके साथ परिचालन निदेशक एमआर आर्या, रुद्रपुर के मुख्य अभियंता एनएस टोलिया, अधीक्षण अभियंता डीके जोशी, अधिशासी अभियंता विजय सकारिया, उपखंड अधिकारी एसएस भंडारी, JE बसंतबल्लभ गहतोड़ी आदि थे।


