टनकपुर से दबोचे गए दो वारंटी अभियुक्त

मेडिकल परीक्षण कर पुलिस ने दोनों अभियुक्त को अदालत पेश किया ग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाते हुए न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंटों की तामील के SP अजय गणपति के निर्देशों के क्रम में टनकपुर पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 23 अगस्त को अपर उप निरीक्षक रवि चंद्र जोशी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामलाल और कांस्टेबल हितेंद्र वर्मा ने दोनों अभियुक्तों को टनकपुर में अलग-अलग जगहों से दबोचा।
पुलिस के मुताबिक वारंटी अभियुक्त राहुल कश्यप को उसके मकान से दबिश देकर और दूसरे अभियुक्त मोहित कुमार को सब्जी मंडी टनकपुर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल परीक्षण कर दोनों अभियुक्त को अदालत पेश किया गया।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त:
राहुल कश्यप निवासी मछली गली नियर रोडवेज बस अड्डा टनकपुर और मोहित कुमार निवासी शारदा घाट टनकपुर।

error: Content is protected !!