
चंपावत के SP अजय गणपति ने 14 पुलिस अधिकारियों को किया स्थानांतरित
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे तामली थाने के थानाध्यक्ष का स्थानांतरण किया गया है। निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा को तामली से पुलिस कार्यालय चंपावत भेजा गया है। उनके स्थान पर चंपावत कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी को तामली थाने का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने चंपावत जिले के 14 पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इस संबंध में 22 अगस्त को आदेश जारी किया गया है। ये स्थानांतरण सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टिगत किए गए हैं।
पुलिस लाइन चंपावत के उप निरीक्षक विपुल जोशी को पाटी थाने, ठुलीगाड़ पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश कठायत को चल्थी चौकी का प्रभारी, चल्थी चौकी के प्रभारी निर्मल लटवाल को बनबसा थाना, चंपावत कोतवाली के उप निरीक्षक ललित पांडे को बूम चौकी का प्रभारी, देवीधुरा चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट को शारदा बैराज की चौकी का इंचार्ज, बनबसा के उप निरीक्षक दिलबर भंडारी को देवीधुरा का चौकी प्रभारी, शारदा बैराज के चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता को बनबसा थाना, पुलिस कार्यालय के निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारी देवनाथ गोस्वामी को चंपावत कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक, टनकपुर साइबर सेल के प्रभारी तेज कुमार को मनिहारगोठ चौकी का प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी और PRO मनीष खत्री को साइबर सेल की टनकपुर व चंपावत के प्रभारी के साथ SP के PRO और बूम चौकी प्रभारी हिमानी गहतोड़ी को कोतवाली टनकपुर स्थानांतरित किया गया है।


