
टनकपुर के एक शख्स ने हल्द्वानी के व्यक्ति को 20 हजार रुपये में बेची थी नवजात, पोल खुलने पर घर वालों ने काटा हंगामा, हल्द्वानी से चार दिन बाद वापस लौटी नवजात
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर शहर क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक कलियुगी बाप ने महज 20 हजार रुपये के लिए अपनी नवजात बच्ची को बेच डाला। मामले का पता चलने पर आरोपित के भाइयों ने तहरीर दी। पुलिस के प्रयास से नवजात चार दिन बाद अपनी मां के पास आ गई। बताया गया कि 16 अगस्त की रात करीब 8 बजे महिला की तबीयत बिगड़ी, जिसे शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया। महिला ने रात में बच्ची को जन्म दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही शराबी पिता ने 20 हजार में नवजात का सौदा हल्द्वानी के एक व्यक्ति से कर डाला। महिला जब बिना बच्ची के घर वापस आई, तो घर पर भाई और रिश्तेदारों ने बवाल कर दिया। बच्ची के पिता ने बताया कि वे काफी नशे में थे और बच्ची को अस्पताल में एक दलाल के जरिए हल्द्वानी के एक व्यक्ति से 20 हजार में बेचने का सौदा करवा दिया। जिसके बाद हल्द्वानी से पहुंचे व्यक्ति ने नवजात को तय किए गए रुपये देकर खरीद लिया। बच्ची खरीदने वाले शख्स से अंगूठे का निशान और 10 रुपये के स्टांप पेपर में सौदा लिखवा भी लिया। कार्यवाही के बाद हल्द्वानी से नवजात को ले जाने वाला परिवार यहां पहुंचा और उन्होंने नवजात को उसकी मां को सौंप दिया। बनची को बेचने वाले पिता के दो पुत्र और एक पुत्री पहले से हैं।

