लकी ड्रा…कनलगांव की इंदिरा देवी को मिला पहला पुरस्कार

चंपावत के ढकना बडोला में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समापन मौके पर आयोजित हुआ था लकी ड्रा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के ढकना बडोला में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के समापन मौके पर आयोजित लकी ड्रा में कनलगांव निवासी इंदिरा देवी को पहला पुरस्कार मिला। प्रथम पुरस्कार के रूप में उन्हें स्कूटी भेंट की गई।
द्वितीय पुरस्कार फ्रिज चंपावत लीसा फैक्ट्री की कोमल, तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन चंपावत के राकेश अधिकारी, चौथा पुरस्कार साइकिल चौमेल के हितेंद्र बोहरा और पांचवा पुरस्कार सिलाई मशीन चंपावत के सुनील महर को दिया गया। पुरस्कार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान जानकी बडोला, पूरन सिंह बडोला, सामश्रवा आर्य, दिनेश जोशी आदि ने दिए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 15 व 16 अगस्त को हुआ था।

error: Content is protected !!