
बाटनागाड़ के पास आए मलबे से पूर्णागिरि धाम की आवाजाही फिलहाल बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। बृहस्पतिवार सुबह से बंद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का टनकपुर से लोहाघाट तक का हिस्सा वाहनों के आवागमन के लिए खुल गया है। NH में टिपटॉप और स्वांला में मलबा आने से यह रोड दो जगह बंद थी। जिस कारण टनकपुर-चंपावत के बीच आवागमन बंद था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोनों जगह से मलबा हटा लिया गया है और इसी के साथ 9.55 बजे से NH पर वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार लगातार NH की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अलबत्ता टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ रोड पर बाटनागाड़ के पास आया मलबा अभ नहीं हटाया जा सका है। रोड के बंद होने से पूर्णागिरि धाम की आवाजाही बंद है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए मशीनें लगाई गई है। जल्द सड़क खुल जाएगी।


