
BJP का कांग्रेस पर हमला
BJP के चंपावत जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने पत्र जारी कर कांग्रेस पर लगाया आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत। भाजपा ने कांग्रेस पर स्वार्थपरक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जन मुद्दों पर मौन रहने वाला विपक्ष अब सदन मे सो रहा है। BJP के चंपावत के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत ने 20 अगस्त को पत्र जारी कर कहा कि आपदा के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय विपक्षी नेताओं ने अपने ऊपर लगे मुकदमों को लेकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि कांग्रेस नैनीताल में उनके विधायकों और नेताओं द्वारा फैलाई गई अराजकता पर हुई कानूनी कार्रवाई को लेकर सदन को बंधक बनाकर अपनी अलोकतांत्रिक मांग मनवाने पर उतारू है। विपक्ष के नेता तक अपने केस हटाने और निजी फायदे के लिए सदन का दुरुपयोग कर रहे हैं।
सामंत ने गैरसैण सत्र में विपक्षी विधायकों द्वारा सदन में की गई तोड़फोड़ को अराजकता बताते हुई निंदा की। ऐसे में 19 अगस्त से शुरू सत्र को 20 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने को उचित बताते हुए कहा कि सदन सिर्फ हंगामा करने, नींद लेने और सिर्फ सियासत के लिए ही नहीं चलाया जा सकता है। विपक्ष का सड़क से सदन के भीतर जन मुद्दों पर लड़ने की बात भी शिगूफा ही साबित हुआ।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश आज धराली, पौड़ी आदि अनेकों स्थानों पर आपदा का दंश झेल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जन सहयोग से राहत बचाव कार्यों में जुटा है। ऐसे में सहयोग के बजाय कांग्रेस लगातार नकारात्मक राजनीति कर रही है। आपदा राहत, विकास, जनहित या अपने क्षेत्र के मुद्दों को नहीं उठाने वाले विपक्षी विधायकों के ये रवैए को असंवेदनशील व गैर जिम्मेदाराना बताया। आरोप लगाया कि विपक्ष नहीं चाहता कि धर्मांतरण कानून, अवैध मदरसों पर कार्रवाई के विधेयक पर चर्चा हो और नहीं आपदा पीड़ितों और बचाव राहत पर बात हो। पत्र में भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी सूरज प्रहरी के भी हस्ताक्षर हैं।




