
टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग पर बढ़ रही गजराज की गर्जना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर गजराज की गर्जना लगातार बढ़ रही है। झोपड़ी को तोड़ने से लेकर दीवार को नुकसान पहुंचाने के बाद अब हाथी की हुंकार पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित आध्यात्मिक केंद्र मां आद्या शक्तिपीठ तक पहुंच गई है।
पूर्णागिरि मार्ग पर पिछले कुछ महीनों से हाथी का खौफ छाया है। सोमवार की रात पूर्णागिरी मार्ग पर बूम में मां आद्या शक्तिपीठ स्थल की दीवार को तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने का वन विभाग से आग्रह किया है।

