
अफसरों का मुआयना…विवाद सुलझा, निकला समाधान
देवभूमि टुडे
चंपावत। मानेश्वर-मझेड़ा मोटर मार्ग के निर्माण में आ रही बाधा से संबंधित अडचन को दूर कर लिया गया है। लोहाघाट की उप जिलाधिकारी नीतू डांगर, लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल, और वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से मौके का मुआयना किया।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायत आने पर डीएम मनीष कुमार ने मौका मुआयना कर समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। निरीक्षण दल ने मानेश्वर-मझेड़ा मोटर मार्ग के किमी 1 से खेतीगाड़ तक के रास्ते का जायजा लिया। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण और दोनों पक्ष मौजूद थे। निरीक्षण में पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सड़क के रास्ते में पड़ने वाली वर्ग-4 की भूमि को अपनी बताकर बार-बार विवाद किया जा रहा था, जिससे सड़क निर्माण बाधित हो रहा था। SDM और अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाया। आपसी सहमति से विवाद का समाधान हो गया है। जिससे अब सड़क निर्माण का कार्य बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकेगा।

