
धौन रोड से बड़ौली तक की सड़क कई जगह रोखड़ में तब्दील
ग्रामीणों ने रोड को आवाजाही के लिए सुचारू करने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के नजदीक की धौन रोड से बड़ौली तक की सड़क के बुरे हाल हैं। पिछले दिनों की बारिश से यह सड़क बेहद बुरे हाल में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से हल्के वाहनों की आवाजाही तो छोडि़ए, लोग पैदल भी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द ठीक कर सुरक्षित आवाजाही लायक बनाने की मांग की है।
धौन रोड से बड़ौली तक की 6.55 किलोमीटर लंबी सड़क बड़ौली गांव और आसपास की कई ग्रामीण आबादी को रोड से जोड़ती है, लेकिन पिछले तीन दिन से इस रोड के बुरे हाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच के निचले हिस्से में स्थित यह सड़क कटाव के चलते कई जगह कॉजवे बंद होने से बारिश का पानी सड़क पर आने से रोड कई जगह नाले में तब्दील हो गई है। इससे क्षेत्र के लोगों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग, बीमार, छात्र-छात्राओं और गर्भवती महिलाओं को खासकर इस वजह से दिक्कत होती है। ग्राम प्रधान प्रेम थ्वाल, भावेश थ्वाल, गणेश थ्वाल, लक्ष्मी दत्त, विजय थ्वाल, तुलसी थ्वाल आदि ने रोड को जल्द से जल्द आवाजाही के लिए सुचारू करने की मांग की है।
वहीं सड़क की निर्माणदाई एजेंसी NPCC (नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रेक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के परियोजना प्रबंधक अभिषेक यादव का कहना है कि स्वांला के ऊपर हिस्से से मलबा आने की वजह से दिक्कत आई थी। विभाग ने अस्थाई रूप से ठीक कर सड़क को खोलने का दावा किया है।



