समस्याओं का प्राथमिकता से करेंगे समाधान:पंडित पांडेय

चंपावत के ज्येष्ठ उप प्रमुख पंडित भुवन चंद्र पांडेय का पूर्णागिरि धाम सहित कई जगह हुआ स्वागत
चंपावत क्षेत्र पंचायत में मैदान से पहली बार बना कोई ज्येष्ठ उप प्रमुख
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। चंपावत के नव निर्वाचित ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख पंडित भुवन चंद्र पांडेय ने कहा कि दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों की जरूरतों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रमाणपत्र प्राप्त करने के एक दिन बाद 13 अगस्त को उन्होंने मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र का भ्रमण कर जीत के लिए लोगों का आभार जताया। इस मौके पर कई जगह उनका स्वागत किया गया।
जिले के सबसे बड़े विकासखंड चंपावत में पहली बार मैदान का कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्येष्ठ उप प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुआ है। पोथ क्षेत्र पंचायत सीट से विजयी हुए पंडित पांडेय ने इलाके के लोगों का आभार जताते हुए असुविधाओं को दूर करने के लिए काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर थ्वालखेड़ा में पूर्व ग्राम प्रधान सुदंर बोरा, गैडाख्याली में त्रिलोक सिंह, ऊचौलीगोठ में गणेश सिंह, सेलागाड़ में कलावती देवी, आनंदी देवी, पार्वती देवी, हेमा पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, कमला देवी, जगदीश पांडेय, दुर्गादत्त पांडेय, घनश्याम पांडेय, गिरीश पांडेय, संजू पांडेय, जनार्दन पांडेय, रमेश तिवारी ने स्वागत किया। पूर्णागिरि मंदिर समिति कार्यालय में कालीगूंठ (पूर्णागिरि) के ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, योगेश पांडेय आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

error: Content is protected !!