
चंपावत में यात्रा निकाल लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान के लिए प्रेरित किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB पंचम वाहिनी के जवानों ने चंपावत और सीमा चौकियों में तिरंगा यात्रा निकाली। वाहिनी परिसर से निकली रैली पुलिस लाइन, जूप, मोटर स्टेशन, जीआईसी चौक से वापस वाहिनी में पहुंची। द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार सिंह ने बताया कि रैली ने लोगों को तिरंगे के प्रति सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही तिरंगे के साथ सेल्फी निर्धारित वेबसाइट में अपलोड करने के लिए जागरूक किया गया। मंगलवार को निकाली गई रैली में कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. विशाल बरनवाल, उप कमांडेट करन चौहान व डॉ. वेदांतम मधुमिता, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार आदि मौजूद थे।



