नंदा-सुनंदा महोत्सव…7 दिन चलेगा

चंपावत के बालेश्वर मंदिर में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक
मां नंदा-सुनंदा महोत्सव
देवभूमि टुडे
चंपावत। मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28 अगस्त से शुरू हो 1 सप्ताह तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में महोत्सव के कार्यक्रम की तय किए गए। महोत्सव के जरिए आस्था के साथ ही सांस्कृतिक वैभव को विस्तार दिया जाएगा।
28 अगस्त को देव स्नान होगा। 29 को गणेश पूजन व कलश यात्रा के साथ स्कूली बच्चों की झांकी निकाली जाएगी। 30 अगस्त को विभिन्न पूजन के साथ कदली वृक्ष को न्यौता, 31 अगस्त को सुबह 6 बजे कदली वृक्ष आगमन, मां नंदा-सुनंदा प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा और मध्य रात्रि में विशेष पूजन, 1 सितंबर को मां नंदा-सुनंदा का विशेष पूजन, कन्या पूजन, 2 सितंबर को हवन यज्ञ व डोला यात्रा निकाली जाएगी। 3 सितंबर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।

मौजूद रहे ये लोग:
देवीलाल वर्मा, नारायण दत्त गड़कोटी, विजय वर्मा, नारायण दत्त गड़कोटी, विकास शाह, रितेश राय, रवि पटवा, गौरव वर्मा, अशोक वर्मा, पवन गिरी, बसंत बल्लभ वर्मा, शंकर नाथ रावल, मुक्तेश वर्मा, अमित वर्मा, एडवोकेट गौरव पांडय, प्रकाश पटवा, आदित्य पांडे, मयूख चौधरी, शिवम पटवा, प्रखर वर्मा, मानस वर्मा, भानु प्रताप, तरुण वर्मा आदि।

पहली बार इनामी कूपन योजना:
महोत्सव के इतिहास में पहली बार इनामी कूपन विक्रय योजना लागू की गई है। कूपन की कीमत ₹100 तय की गई है।
मिलेंगे ये इनाम:1. प्रथम पुरस्कार:  इलेक्ट्रिक स्कूटी

2. द्वितीय पुरस्कार: वाशिंग मशीन

3. तृतीय पुरस्कार: स्मार्ट टीवी

4. चतुर्थ पुरस्कार: मोबाइल फोन

5. पंचम पुरस्कार: म्यूजिक सिस्टम

6. षष्टम पुरस्कार: 10 इलेक्ट्रिक केटली

पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा समिति के अध्यक्ष:
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय के पुनर्गठन के प्रस्ताव के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 9 वर्ष बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। देवीलाल वर्मा मुख्य संरक्षक, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा अध्यक्ष, विकास शाह उपाध्यक्ष, रवि पटवा सचिव, रितेश राय कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।

विजय वर्मा।
error: Content is protected !!