
CM कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मानदेय नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। एक दशक से चंपावत जिले के दुर्गम व अति दुर्गम स्कूलों में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों ने शीत अवकाश और ग्रीष्म अवकाश में online पढ़ाई करवाने के बावजूद मानदेय नहीं देने पर नाराजगी जताई है। शिक्षकों ने कई अन्य जिलों के उल्ट चंपावत जिले में मानदेय का भुगतान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसे लेकर 7 अगस्त को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने टनकपुर स्थित CM कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया है कि शीत अवकाश (25 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025) तथा ग्रीष्म अवकाश (मई-जून 2025) के दौरान online शिक्षण करने पर भी मानदेय भुगतान नहीं दिया गया है। अतिथि शिक्षकों का दावा है कि नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और देहरादून में मुख्य शिक्षा अधिकारियों के द्वारा मानदेय भुगतान के संदर्भ में आदेश कर दिए गए है। अतिथि शिक्षकों ने अन्य जिलों की तरह चंपावत जिले में भी मानदेय भुगतान करवाने की मांग की। साथ ही अतिथि शिक्षकों ने भुगतान नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।


