नहीं होगा CM का रक्षाबंधन मिलन समारोह

टनकपुर मंडी समिति परिसर में कल 8 अगस्त को प्रस्तावित था कार्यक्रम
सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने कहा धराली-हर्षिल की त्रासदी के चलते टाला कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या में टनकपुर के मंडी समिति परिसर में 8 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित रक्षाबंधन मिलन समारोह नहीं होगा। इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। CM कैंप कार्यालय चंपावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि उत्तर काशी के धराली-हर्षिल क्षेत्र की भयावह आपदा के चलते इस कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। बताया कि CM पुष्कर सिंह धामी धराली में राहत और बचाव कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस कारण राखी समारोह को टाल दिया गया है। 5 अगस्त को धराली-हर्षिल में आई आपदा में अब तक 6 लोगों की मौत होने के साथ ही कई लोग लापता हैं।
क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा राखी कार्यक्रम को स्थगित करने की सराहना की है। कहा कि इस वक्त धराली-हर्षिल क्षेत्र में बचाव और राहत कार्य के लिए CM का वहां होना ज्यादा जरूरी है। इस कदम को उठा मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी और संजीदगी दिखाई है। वैसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत के विधायक बनने के बाद अगस्त 2022 से हर साल राखी समारोह आयोजित किया जाता रहा है। 2022 में चंपावत व टनकपुर, 2023 में लधौली व टनकपुर और 2024 में अमोड़ी व बनबसा में CM धामी के रक्षाबंधन मिलन समारोह हुए थे।

error: Content is protected !!