ब्लॉक प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव 14 को

11 अगस्त को जमा होंगे नामांकन पत्र
चंपावत व बाराकोट में भाजपा मजबूत, पाटी में कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी बेहतर स्थिति में, लोहाघाट में फिलहाल कांटे की टक्कर
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड मे ब्लॉक प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुखों के चुनाव 14 अगस्त को होंगे। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज 7 अगस्त को इन चुनावों की अधिसूचना जारी की है। इसी के साथ प्रमुखों और उप प्रमुखों के चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है।
अधिसूचना के मुताबिक 11 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन होंगे। 11 अगस्त को ही 3.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अगस्त को नामांकन वापसी की जा सकेगी। जबकि वोटिंग 14 अगस्त को होगी। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना होगी।
इस अधिसूचना के जारी होने के बाद चंपावत जिले के चारों ब्लॉक (चंपावत, पाटी, लोहाघाट और बाराकोट) में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। चंपावत और पाटी में 40-40, लोहाघाट में 34 व बाराकोट में 20 क्षेत्र पंचायत सीटें हैं। चंपावत और बाराकोट में भाजपा को मजबूत माना जा रहा है। जबकि पाटी में कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बेटे शंकर सिंह अधिकारी की स्थिति सशक्त बताई जा रही है। लोहाघाट में मुकाबला कांटे का है।

error: Content is protected !!