कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल टनकपुर पहुंचा

स्कूली बच्चों ने कुमाऊंनी तौर तरीके से किया यात्रियों का स्वागत
देवभूमि टुडे
टनकपुर। हर हर महादेव के जयकारे के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल टनकपुर पहुंच गया है। 48 सदस्यीय दल 5 अगस्त सुबह पिथौरागढ़ रवाना होगा।
आज 4 अगस्त को कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल टनकपुर पहुंच गया है। टनकपुर पहुंचने पर पर्यटक आवास गृह में यात्रियों का स्कूली बच्चों ने कुमाऊंनी परिधान में टीका लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दल में 34 पुरुष और 14 महिला यात्री शामिल हैं। दल के सभी यात्री पहली बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर आए हैं। टनकपुर पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। दल मंगलवार की सुबह पिथौरागढ़ को रवाना होगा। पांचवां और अंतिम दल 8 अगस्त को टनकपुर पहुंचेगा।

error: Content is protected !!