कल फिर स्कूलों में छुट्टी…भारी बारिश के अंदेशे के बीच छुट्टी

इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ADM ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग ने कल 5 अगस्त को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी के मद्देनजर लगातार दूसरे दिन कल मंगलवार को भी चंपावत जिले के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के CEO व अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने मौसम के दृष्टिगत चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

error: Content is protected !!