जागरूकता…’नशे से बचाने में मददगार बचपन के संस्कार’

ढकना बडोला में नशा हटाओ-जीवन बचाओ कार्यकम के तहत अभिभावक जागरूकता अभियान चलाया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के पास के गांव ढकना बडोला में नशा हटाओ-जीवन बचाओ कार्यकम के तहत अभिभावक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के संयोजक GIC सिप्टी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य के नेतृत्व और शिक्षक प्रकाश सिंह भंडारी एवं पूर्व BDC सदस्य पूरन सिंह बडोला के संचालन में बचपन में सिखाओ-पचपन को बचाओ विषय पर जागरूक गोष्ठी हुई। संयोजक प्रवक्ता आर्य ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आज समाज में बच्चों को नशीली वस्तुओं, बुरे व्यसनों की बुरी संगति और इस बुरी शिक्षा से बच्चों को बचाना चुनौती बन गया है। बच्चों में किसी भी प्रकार की कोई सामाजिक विकृति न आने पाए, इसलिए बच्चों को बचपन में संस्कार देकर उनके आने वाले पचपन को बचाना होगा।
अभियान में शिक्षक कमल शर्मा, दीवान सिंह खेतारी, करम सिंह बडोला, दान सिंह भंडारी, सौरभ भंडारी, भूप सिंह भंडारी, ललित नरियाल, पुष्कर बिष्ट, सुनील, मालती देवी, दीपा भंडारी, कविता, गीता एवं जानकी बडोला आदि ग्रामीणों ने संकल्प पत्र भरे और नशामुक्ति की शपथ ली।

error: Content is protected !!