Viral हुई सियासी Call Recording से कौतुहल

12 मिनट लंबी है चंपावत विकासखंड की बजौन बीडीसी सीट की यह कॉल रिकॉर्डिंग
कॉल रिकॉर्डिंग में मतगणना, चुनाव नतीजों सहित कई मसलों पर हो रही है चर्चा
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों की गिनती को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन मतगणना को लेकर चर्चा-परिचर्चा अभी भी जारी है। और इस बीच कल 2 अगस्त को कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग के सार्वजनिक होने से हलचल मची है। मतगगणना के बाद की ये कॉल रिकॉर्डिंग चंपावत विकासखंड के एक क्षेत्र पंचायत सीट से संबंधित है। ये कॉल रिकॉर्डिंग असली है या नकली, सही है या गलत? इसकी ना पुष्टि की जा सकती है नहीं इसे नकारा जा सकता है।
चंपावत विकासखंड की बजौन क्षेत्र पंचायत सीट के नतीजे पर अंगुली उठ रही है। इस सीट पर चुनाव लड़ने वालीं बाराकोट की निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि वे 57 वोटों से जीत गई थी और प्रमाणपत्र का इंतजार कर रही थी, लेकिन बाद में जीत का प्रमाणपत्र उन्हें ना देकर दूसरे नंबर पर रही प्रत्याशी को 3 वोटों से जीता बता दे दिया गया। चंपावत के ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के निर्वाचन अधिकारी डी कुमार ने किसी भी तरह की गड़बड़ी को खारिज करते हुए मतगणना की समूची प्रक्रिया को सही और चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप बताया है। कहा कि जिसे अधिक वोट मिले, उसे ही विजेता घोषित किया गया है।
और अब इसी बजौन बीडीसी सीट का नतीजा निकलने के बाद एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। सार्वजनिक हुई इस रिकॉर्डिंग में जीत का प्रमाणपत्र पाने वाली प्रत्याशी के पति की दूसरे प्रत्याशी के एक समर्थक से फोन पर बात हो रही है। 12 मिनट से लंबी इस बातचीत में जीतने वाली प्रत्याशी का पति हैरानी जताते हुए कहते हैं कि गिनती पूरी होने के बाद वे घर आ गए थे। उन्हें तो रात में फोन कर नतीजा बदलने की जानकारी देते हुए प्रमाणपत्र ले जाने के लिए घर से बुलाया गया। ऑडियो में दोनों पक्षों के बीच चुनाव नतीजों को लेकर बात हो रही है।

error: Content is protected !!