
निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी, SP अजय गणपति ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा 2025 आज 3 अगस्त को चंपावत में हो रही है। चंपावत जिले में 5 (जीआईसी, जीजीआईसी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, यूसीएसएस और मल्लिकार्जुन कॉलेज) परीक्षा केंद्रों में 1549 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी तैयारियां की गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास BNS की धारा 163 लगाई गई है।
SP ने चंपावत के क्षेत्राधिकारी, चंपावत के प्रभारी निरीक्षक, यातायात निरीक्षक और परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों में किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस (मोबाईल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच) लाने की अनुमति नहीं होगी।

