
उत्तराखंड शासन ने जारी किया आरक्षण का आवंटन,
कल से 4 अगस्त तक दर्ज की जा सकेंगी आपत्तियां, 5 अगस्त को होगा आपत्तियों का निस्तारण और 6 अगस्त को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर संशय जल्द समाप्त हो जाएगा। शासन ने आज 1 अगस्त को आरक्षण का अनंतिम (Provisional) प्रकाशन किया। इस सूची के मुताबिक चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित होगी। चंपावत के अलावा चमोली, उत्तरकाशी और नैनीताल सीट अनारक्षित होगी। अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा बागेश्वर की सीट महिला अनुसूचित जाति, पिथौरागढ़ की अनुसूचित जाति और ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। कल 2 अगस्त से 4 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी, 5 अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण और 6 अगस्त को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।


