पूर्णागिरि ग्राम पंचायत की कमान युवा पंकज तिवारी को

पूर्णागिरि (कालीगूंठ) ग्राम पंचायत की निवर्तमान ग्राम प्रधान मंजू पांडेय को 95 वोटों से शिकस्त दी
देवभूमि टुडे
चंपावत/ पूर्णागिरि धाम। चंपावत जिले के प्रमुख आध्यात्मिक धाम मां पूर्णागिरि (कालीगूंठ) ग्राम पंचायत के युवा पंकज तिवारी नए प्रधान बन गए हैं। उन्होंने निवर्तमान ग्राम प्रधान मंजू पांडेय को 95 वोटों से शिकस्त दी। पंकज तिवारी को 195 और मंजू पांडेय को 100 वोट मिले। इस ग्राम पंचायत में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे। प्रधान निर्वाचित होने पर मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, पंडित राजू तिवारी आदि ने नए प्रधान को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि ग्राम पंचायत के स्तर से पंचायत के विकास सहित पूर्णागिरि धाम में सुविधाओं के विस्तार के लिए काम होगा।

error: Content is protected !!