
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत सदस्य का पहला नतीजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया है। बिरगुल सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चंपावत की पूर्व ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य निर्मला महरान को निर्णायक बढ़त मिल गई है। उनके निर्वाचन तय है। BJP नेता मुकेश महराना के मुताबिक निर्मला महराना 2 हजार वोटों से आगे हैं। और उनकी जीत तय है। अब मात्र 2 बूथों की गिनती बाकी है।

